देश की राजधानी दिल्ली पर हमसभी को नाज़ है। दिल्ली में अपना एक बंगला हो यह सभी चाहते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में कुछ ही ऐसे खुशनसीब होते हैं जिनके सपने पुरे होते हैं। निजी बिल्डरों के फ्लैट के दाम सुनकर तो उस बारे में सोचने की भी हिम्मत नहीं हो पाती है . ख़ासकर प्रिंन्ट मीडिया में कम करने वाले ज्यादातर लोगों के साथ तो ऐसा ही है. अब दिल्ली में मकान का किराया भी कम नहीं रहा। ऐसे में दिल्ली विकाश प्राधिकरण की ये आवास योजना हम जैसों के सपनों को पुरा करने में कुछ हद तक सहायक हो सकती है। इसीलिए मैं आपसबों से भी आग्रह करता हूँ की यदि दिल्ली में आशियाने का ख्वाब पाल रखे हैं तो प्राधिकरण की इस योजना को जरुर आजमाइए। देश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत दिल्ली के कुछ हिस्सों में सात लाख से लेकर सत्ततर लाख रूपये तक के फ्लैट हैं. थोडी परेशानी आवेदन के साथ डेढ़ लाख रूपये को लेकर है। लेकिन कुछ बैंक आपकी इस परेशानी को भी दूर करने की सोंच रहे हैं। तो आइये आवेदन करने की हिम्मत करें।
--------
कहाँ हैं फ्लैट- पीतमपुरा, द्वारका, मोतिआखान, पश्चिम बिहार, दिलशाद गार्डन, नरेला, प्रिरागार्ही, रोहिणी, शालीमार बाग़, वसंत कुञ्ज।
---------
कैसे-कैसे फ्लैट्स- वन रूम, डबल रूम, तीन रूम फ्लैट।
---------
आप कर सकते हैं आवेदन
- भारत के नागरिक हैं
- परिवार के एक ही सदस्य करें आवेदन
- आवेदक के नाम पहले से दिल्ली प्राधिकरण का फ्लैट न हो
- आवेदक के पास पैन नंबर हो
-------------
क्या और कबतक
- ६ अगस्त से फॉर्म बिक रहा है जो १६ सितम्बर तक मिलेगा।
- उम्मीद है दिसम्बर तक आवेदन की छंटनी हो जायेगी
- उम्मीद है जनवरी में फ्लैट आवंटन हो जाए
- एस्सी के लिए १७.५ फीसदी, एसटी के लिए ७.५ फीसदी, १ फीसदी शहीद सैनिकों के परिजन और १ फीसदी पूर्व सैनिकों के लिए रिज़र्व है।
-------
फॉर्म यहाँ मिल रहा है
- 100 रूपये में फार्म मिल रहा है।
- दिल्ली और आसपास के कुछ बैंक जैसे एच्दिएफ्सी, केनेरा और कई बैंक ।
- आप फॉर्म यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है। www.dda.org.in
- ------
कहाँ से आएगी इतनी रकम
आवेदन के समय डेढ़ लाख रूपये जमा करना है। इसे लेकर कुछ लोग परेशान हैं। लेकिन ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। कुछ सरकारी और निजी बैंकों ने इसे फाइनेंस करने की योजना बनाई है। इसके लिए आपको पॉँच हजार या सात हजार रूपये बैंक में जमा करने होंगे। फ़िर बैंक आपकी ओर से डेढ़ लाख रूपये जमा कर देगी। फ्लैट निकल गया तो आपको डेढ़ लाख जमा करने होंगे नहीं तो ये पाँच या सात हजार रुपया आपका डूब जाएगा।
फ्लैट निकलने की इस्थिति में भी आप बैंक से लोन ले सकते हैं।
-----
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ से संपर्क करें
www.dda.org.in
-----------------------------
धन्यवाद।
Friday, August 8, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
chata hai to har koi delhi men apna ghar ho...
lekin kya kiya ja sakta hai jab aapki salary itna kam ho ki koi bank ye kahkar loan dene se inkar kar de ki flat allot hone ke bad perimium kaise denge. aapke salary se jyada aapka perimium banega.
phir santosh yahi hai... aadmee koi bhee saman kharid sakta hai jab uske pas paisa ho ya phir ishwar par chhod dena chahiye ki jab uski ichchha hogi to wo jarur dega... aakhir jindgi unhone dee hai to ijjat bhee wahi dega...
Post a Comment