Tuesday, September 2, 2008

सुनील गौतम को आपकी मदद चाहिए


साथियों वक्त बहुत कम है। हम सबों के बड़े भाई जैसे वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार गौतम बेहद दर्दनाक और तंगहाली की इस्थिति से गुजर रहे हैं। चार साल से वह अपनी बीमारी से लड़ रहे हैं। लेकिन अब उनके पास इलाज़ कराने तक का पैसा नहीं है। उनकी जिंदगी बचाने के लिए हर हाल में उन्हें छः सितम्बर तक एक लाख रूपये की जरुरत है। दोस्तों, ऐसी दुःख की घड़ी में तो अंजान आदमी भी किसी की मदद करता है। लेकिन सुनील जी तो हमारे बीच के हैं। उनके साथ रहकर हम सबों ने काम करना सिखा है। ऐसी दुनिया में जहाँ पैसे का कोई मोल नहीं है। न ही पैसे के आने और जाने की कोई सीमा है। जरुर मदद करनी चाहिए. दूसरी बात यह की संकट किसी के साथ भी हो सकता है। ऊपर वाले की मेहरबानी से हम सभी कमाते हैं। कोई ज्यादा तो कोई उससे कुछ कम। ऐसे में अपने बीच से कोई आदमी पैसे के बिना जिंदगी की ज़ंग हर जाए यही कतई शोभा नहीं देगा। भड़ास पर ऐसी सुचना और सुनील जी की फोटो देखकर मैं कांप गया। तुंरत विनय और राजिव्किशोर को फोन किया। सभी ने फ़ौरन कुछ कदम उठाने की बात कही। प्रेम भाई से रात में ही मैंने बात की। उन्होंने अपना अकाउंट नम्बर दिया है. हम सभी साथी यदि यथासंभव पैसे उस अकाउंट में जल्द से जल्द डाल दें तो उनकी बड़ी मदद ही नहीं हो जायेगी बल्कि एक दिया, पुरा परिवार बिखरने से बच जाएगा.....साथियों मैं निचे अकाउंट का डिटेल लिख रहा हूँ फ़ौरन जो भी बन पड़े जरुर मदद कीजियेगा....आप मदद करेंगे तो ऊपर वाला आपकी भी मदद करेगा॥
प्रेम अपने पटना के साथियों के साथ पैसे दें आएगा. यही इस ब्लॉग की भी कामयाबी होगी. धन्यवाद ।
Pragati Mehta.


Account details:-

PREM KUMAR
State Bank Of India
CHAUHATTA Branch
Patna.
Ac No-010118251890

8 comments:

Unknown said...

प्रगति, यार मैं प्रेम के अकाउंट में एक हजार रुपए डाल रहा हूं। अगर हम सब इतनी रकम दें तो केवल जी-4 के साथियों का योगदान ही 45000 हो जाएगा। ईश्वर सुनील सर को लंबी आयु दें। पटना में अखबार में एक ख़बर छपवाकर भी उनके लिए सहायदा की अपील आमजनों से की जा सकती है।

Unknown said...

प्रगति और उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरी मां की मौत की ख़बर पाकर इस ब्लॉग के माध्यम से अपना दुख प्रकट किया। राजेश, राकेश प्रवीर, संगीता पांडे, दीपीका-दीपक,विनय, अशोक पांडेय, दिलीप व सभी को ऊपरवाले का हमेशा आशीर्वाद मिले।

Unknown said...

प्रगति, सुनील सर के लिए मदद की पुकार हम दिल्ली में अन्य मीडिया संस्थानों से भी कर सकते हैं। कैसे ये हम और आप तय कर सकते हैं। मैं आजतक में हूं, तो यहां के बारे में मैं जानता हूं, लोग काफी अच्छे हैं, इस काम में मदद जरूर करेंगे। इसी तरह आप अपने और दिल्ली के अन्य साथी अपने-अपने संस्थानों में इसके लिए कोशिश कर सकते हैं। मदद मिले या न मिले कोशिश तो की ही जा सकती है। अगर कोई और योजना किसी के मन में है तो मेरे नंबर 99999800850 पर भी संपर्क करें। समय वाकई कम है जल्द कीजिए।

Unknown said...

दोस्त, जैसे-जैसे ख़्याल आ रहे हैं, मैसेज दे रहा हूं। विधानसभा और विधान परिषद में सहायदा कोष होती है। संभवत पत्रकारों को इससे सीधी मदद मिलती है। पटना में वरीय लोग हैं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास करने से कुछ लाभ ज़रूर होगा।

Unknown said...

दोस्त, जैसे-जैसे ख़्याल आ रहे हैं, मैसेज दे रहा हूं। विधानसभा और विधान परिषद में सहायदा कोष होती है। संभवत पत्रकारों को इससे सीधी मदद मिलती है। पटना में वरीय लोग हैं, इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास करने से कुछ लाभ ज़रूर होगा।

Rajesh Kumar said...

hamlogo ne yahan patna hindustan aur ht ke sathiyo sk madad ki apeal ki jiske baad almost one lac rs. jama huye. akhbar ke madhyam se bhi madad ki apeal ki gayi. ham sab log unke thik hone ki lagatar prarthana kar rahe hai.

Pragati Mehta said...

rajiv main bhi tatkal 1000 rs dal diya hun. aur doston se bat hui hai. kuchh patna men bhi apne astar se paise juta rahe hain. friday tak sabhi log jinhe dena hai jarur de den..
thanks.
Pragati Mehta.

RAKESH PRAVEER said...

ishwar gautam jee ki jindgi bachayen.ham sab ki prathna hain.aapne-aapne star se ham sab pryas kar rahen hain,magar thode se aur prayas ki jaroorat hain.katipay sansthano/sangathno se bhi apeal karane ki jaroorat hain.journalists union ko bhi aage aane ki jaroorat hain.national union of journalists ke precident mr. p.k.roy ko maine ek mail kiya hain.union ke tahat welfare trust hain,usase madad di ja sakati hain.
rakesh praveer