Tuesday, February 1, 2011

आइये साथियों, 11 वें साल को सेलिब्रेट करें

हमसबों के जीवन में ४ फरवरी का खास महत्व है । ४ फरवरी २००० को ही हम सबों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था। २०११ का ४ फरवरी हमारे सामने है। पटना में हम कई साथी हैं। कई देश के विभिन्न हिस्सों में हैं। इस पेशे में पार्टी करने के लिए सभी को एक साथ छुटी भी नहीं मिल सकती है। सभी एक साथ शायद ही कभी जुट पायें। खैर हम सभी रोज न मिलते हुए भी एक-दूसरे से बंधे हैं। हम सबों का प्यार कम नहीं होने वाला है।
इस बार पटना आस पास के अपने सभी साथी ४ फ़रवरी को एकत्र होने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुछ घंटे के लिए हम सभी जुटेंगे। यादों को ताजा करेंगे। जो साथी नहीं आ पाएंगे उन्हें भी हम यादों और चर्चा के माध्यम से शामिल करने की कोशिश करेंगे। गुरु जी को भी याद करेंगे।
पटना और आस पास या किसी दूर प्रदेश में रहनेवाले अपने साथी भी इसे आमंत्रण समझ आने की कोशिश करें तो और मजा आ जायेगा।
धन्यवाद।
प्रगति मेहता

2 comments:

Unknown said...

4 feb 2000...yani 11 saal ka lamba safar...tab girish sir ne kaha tha ki aaplogo me kal na jaane kaun kaha hoga...aaj bhi wo shabd yaad aate hain to sahasa hi sihran sa paida ho jata hai.bhai pragati, ye sambhaw nahi ki sab saath ho 4 feb k din...lekin aapne jo program banaya hai 4 feb k liye...usme aane ka man bahut-bahut hai..lekin!sabhi dosto ko bataiyega ki anandvardhan sabo ko aaj bhi tahedil se yaad karta hai...anandvardhan priyavatsalam, noida

Dharmesh said...

very interesting blog thanks
If needed, you can visit the blog blog...

affiliate marketing in hindi
blogger in hindi